RR vs LSG Dream11 Prediction in Hindi: ये टीम जीता सकती है लाखों रुपए, संभावित टीम, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, IPL 2023
RR vs LSG Dream11 Prediction in Hindi
RR vs LSG के बीच IPL का 26th Match 19th April 2023 को स्वामी मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा जो कि भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे स्टार्ट होगा आपको यह आर्टिकल में आज मैच का टीम प्रिडिक्शन प्लेयर के बारे और पिच रिपोर्ट संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी आर्टिकल को पढ़ना जारी रखें|
RR vs LSG ग्राउंड के बारे में
इस ग्राउंड पर दोनों ही कप्तान का जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं, क्योंकि यहाँ पर रनों का पीछा करना आसान होता है, यहाँ पर तेज गेंदबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है वहाँ का एवरेज स्कोर हमेशा 170 और 180 के बीच रहता है|
RR vs LSG के पिछले मुकाबले
राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत कर आ रही है, इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज किया था|
पिछला मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट से हार गई थी उस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान ने 50 रन भी लगाया था|
RR vs LSG मौसम की जानकारी तापमान दिन के समय में 24 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहेगा और मैच के समय 14 से 15 के बीच रहेगा वर्षा होने की संभावना नहीं है|
• Average Score in First Innning
पहले बैटिंग करते हुए इस ग्राउंड पर स्कोर 164 रन का रहा है|
• Average Score in Second Innning
दूसरी इनिंग में बैटिंग करते हुए इस ग्राउंड पर स्कोर 166 रन का रहा है|
• संभावित Playing 11 RR
यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर, देवदत्त पादिक्कल, संजू सैमसन, रियान पराग, हिट मायर, रविंद्र चंद्र अश्विन, बोल्ट, एडम जंपा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल? गुर्जर
• संभावित Playing 11 LSG
मायर्स, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मार्क्स स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुषी बडोनी, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान
• RR vs LSG Dream11 टॉप खिलाड़ी
मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, केएल राहुल, जॉस बटलर, रविंद्र चंद्र अश्विन, बोल्ट
RR vs LSG Dream11 Team Prediction
Dream 11 Team | Click Here |
Dream 11 Team Per Day | Click Here |
Join Us Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
संभावित विजेता :-
यह मैच RR जीत सकती है|
Disclaimer:- इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है, कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें|