Optical Illusion Images: ये 6 तस्वीरों की पहेली सुलझाने में लोगों के ‘दिमाग का दही’ हो गया, देखते हैं आप कितने स्मार्ट हैं?
Optical Illusion Images
आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने वाले हैं कि आप लोग अपना दिमाग का कितना प्रतिशत इस्तेमाल करते हैं? इस पोस्ट में ब्रेन टेस्ट गेम दिया गया है जिससे कि आपको खेलना है अर्थात एक सवाल दिया गया है जिसे आप सभी को बनाना है यह सवाल चित्र के माध्यम से दिया गया है। वैसे लोग जो इस सवाल को 10 सेकंड में बना देंगे इसका मतलब उसका दिमाग तेज है और जो लोग इस सवाल को 10 सेकंड में नहीं बना पा सकते हैं इसका मतलब उन सभी को इस तरह के सवाल को बनाना चाहिए जिससे कि उसका ब्रेन अर्थात दिमाग तेज हो सके पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया गया है। संपूर्ण जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को अच्छे तरीके से अंत तक जरूर पढ़ें|
ऑप्टिकल इल्यूजन (भ्रम) आँखों के साथ ही नहीं दिमाग के साथ भी खल खेलता है क्योंकि जो हम देखते हैं सच्चाई इसके उलट होती है। हमें किसी तस्वीर में दिखता कुछ है लेकिन थोड़ी देर की मशक्कत के बाद पता चलता है कि सच कुछ और है शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों का जलवा है। इसलिए हम आपके लिए कुछ जोरदार ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें लाए हैं जिन्हें देखकर आपकी आँखें भी कहेगी— बाबू भैया यह चक्कर क्या है ?
ये तस्वीर में बाकी बच्ची का शरीर कहाँ है ?
इस तस्वीर ने लोगों को कंफ्यूजन कर दिया है क्योंकि इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बच्ची किसी गड्ढे में है। असल में इसे Reddit User MK24ever ने शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी बेटी उसका बाकी शरीर कहाँ हैं? ओह मैं देखता हूँ, क्या आप भी देखेंगे? वैसे क्या आपको इस फोटो का झोल समझ आ रहा है?
इस हाथी के कितने पैर दिख रहे हैं ?
यह तस्वीर ने लोगों का माथा हिला दिया है। आप भी कोशिश कर लीजिए अगर कुछ पता चले तो बताइए जरूर कि हाथी के कितने पैर हैं? वैसे एक बात बता दूँ कि कलाकार ने बड़ी ही चतुराई से हाथी की ये फोटो बनाई है। दरअसल, इस हाथी के चित्र में हाथी एकमात्र पैर यानी पिछला बाया पैर ही नहीं सही तरह से बनाया है। लेकिन बाकी नहीं है, इसलिए इस हाथी के 4 पैर नहीं 5 पैर हैं|
फोटो में मॉडल दिख रही है ?
यह पतझड़ के मौसम की एक खूबसूरत तस्वीर है लेकिन इसमें एक महिला मॉडल छुपी है, जिसे देखना सबके बस की बात नहीं ! आर्टिस्ट (Jorg Dusterwald) नें जर्मनी के लोअर सैक्सनी (Lower Saxony) में एक जंगल में फोटोग्राफर (Tschiponnique Skupin) और नादिन नाम की मॉडल की मदद से यह ऑप्टिकल इल्यूजन क्रिएट किया है जिसे देखकर आपकी आंखें कंफ्यूजिया या जा रही है
फोटो में कौन सा जानवर दिख रहा है ?
इस तस्वीर को शेयर करते ही ट्विटर यूजर ने लिखा– निर्भर करता है कि आपका दिमाग (दाएँ या बाएँ मस्तिष्क) कैसे काम करता है? इस पैटर्न में आप एक बिल्ली, या फिर एक मूस (एक तरह का हिरण) को देख पाएंगे। सबसे अहम बात की आपको जो भी जानवर नजर आएगा वह इस तस्वीर का हिस्सा नहीं है यह केवल अपने मस्तिष्क के द्वारा रचा गया एक ऑप्टिकल इल्यूजन है। अगर आप पैटर्न के किसी भी हिस्से को जूम करके तो इल्यूजन गायब होता जाएगा|
गधा दिख रहा है, तो फोटो दोबारा देखें !
यह तस्वीर ट्विटर पर @jk_rowling के नाम के युवक ने शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा है– यह एक गधा है, लेकिन बता दें कि इस तस्वीर पर लिखा कि अगर आप दाएँ (राइट) मस्तिष्क का इस्तेमाल करते हैं तो ‘जलपरी’ दिखेगी। अगर बाएँ (लेफ्ट) मस्तिष्क वाले हैं तो जलपरी नजर आएगी पर अफसोस अधिकतर लोगों को तो गधा ही दिख रहा है वैसे आपको क्या नजर आ रहा है ?
चार बंदे है लेकिन हाथ तीन क्यों ?
इस फोटो ने इंटरनेट की पब्लिक को बहुत कंफ्यूज किया है। पहली नजर में लगता है कि फोटो में 4 लोग हैं लेकिन ध्यान देने से देखने पर एहसास होता है कि हाथ तो 3 ही लोगों के ही नजर आ रहे हैं ऐसे में सवाल उठता है कि चौथे आदमी का हाथ कहां है ?
यहाँ है चौथा बंदा
SOME IMPORTANT LINK
Optical illusion | Click Here |
All Type Of Optical illusion | Click Here |
Way to Increase Brian Power | Click Here |
Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुँचाती है। हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुँचाना है। जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरीके से जान सके और समझ सके। इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा। इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा|
धन्यवाद !