हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Pm Kisan Mandhan Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023 हर महीने ₹3000 पेंशन, यहाॅं से जाने पूरी जानकारी

Pm Kisan Mandhan Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023 हर महीने ₹3000 पेंशन, यहाँ से जाने पूरी जानकारी

Pm Kisan Mandhan Yojana 2023

हेलो दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है आशा करते हैं कि आप लोग स्वस्थ होंगे और अच्छे होंगे दोस्तों आज हम आप सभी को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में बात करने वाले हैं कि आखिर प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है और इसकी शुरुआत कब की गई थी और इसका रजिस्ट्रेशन किस प्रकार से करना है, यह सब सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बताई गई है इसलिए दोस्तों इस आर्टिकल को आप लोग शुरू से अंत तक अच्छे से पढ़े|

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कर दी गई है, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का रजिस्ट्रेशन कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से शुरू कर दिया गया है ऐसे में जो भी लाभार्थी किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वह सभी किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं, इस योजना के अंतर्गत 3 वर्षों के अंदर मोदी सरकार 50 लाख से भी अधिक किसानों को कवर करेंगे और इनको मानधन योजना का लाभ देंगे। यह जो योजना है यदि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के समान है, लेकिन इसमें असंगठित क्षेत्र के कामगारों की जगह ऐसे किसानों को शामिलकिया जाएगा जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को कार्य में लाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 900 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं|

Pm Kisan Mandhan Yojana 2023 — Full Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
किनके द्वारा शुरू किया गया केंद्र सरकार के द्वारा
लाभार्थी देश का हर एक किसान
लाभ कृषि को प्रत्येक महीना ₹3000 का पेंशन उपलब्ध करवाया जाएगा
योजना का प्रताप पेंशन योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से
राज्य भारत के सभी राज्य में लागू

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए किसान अपना ऑनलाइन आवेदन किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर को अनुमति दे दी गई है, इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्येक महीना एक निश्चित प्रीमियम जमा करना होता है और उनकी उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए जब कभी सरकार उन्हें प्रतिमाह ₹3000 पेंशन के रूप में देगी। तो अगर आप भी व्हाट प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आवेदन 18 से 40 वर्ष के भीतर के किसान ही करवा सकते हैं उम्र पर ही आपके द्वारा जमा राशि निर्भर करती है जिसे आप तालिका के माध्यम से भी समझ पाएंगे जो कि नीचे दिया गया है|

NEET Exam Admit Card 2023: नीट यूजी का एडमिट कार्ड यहाँ से करें डाउनलोड

Entry
Age
(Yrs)(A)
Superannuation

Age (B)

Member’s Contribution(Rs)

(D)

Central Govt’s Monthly Contribution(Rs)

 

Total Monthly contribution

(Total=C+D)

18 60 55.00 55.00 110.00
19 60 58.00 58.00 116.00
20 60 61.00 61.00 122.00
21 60 64.00 64.00 64.00
22 60 68.00 68.00 136.00
23 60 72.00 72.00 144.00
24 60 76.00 76.00 152.00
25 60 80.00 80.00 160.00
26 60 85.00 85.00 170.00
27 60 90.00 90.00 180.00
28 60 95.00 95.00 190.00
29 60 100.00 100.00 200.00
30 60 105.00 105.00 210.00
31 60 110.00 110.00 220.00
32 60 120.00 120.00 240.00
33 60 130.00 130.00 260.00
34 60 140.00 140.00 280.00
35 60 150.00 150.00 300.00
36 60 160.00 160.00 320.00
37 60 170.00 170.00 340.00
38 60 180.00 180.00 360.00
39 60 190.00 190.00 380.00
40 60 200.00 200.00 400.00

PM Kisan Mandhan Yojana 2023— Eligibility Creteria

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत देश के सभी किसानों को इसका लाभ दिया जाएगा लेकिन इसके लिए कुछ मापदंड भी बनाए गए हैं जो कि नीचे दिया गया है उसे आप लोग जरूर पढ़ें—

1. किसान के पास 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए|

2. किसानों की उम्र 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए तभी वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं|

3. योजना के आधार पर 55 से ₹200 मासिक योगदान किसानों को करना होगा और इतना ही योगदान केंद्र सरकार भी करेगी|

4. पीएम किसान फंड का लाभ उठाने वाले किसानों को केवल पीएम किसान संसद में मासिक योगदान में कटौती के लिए की अनुमति देनी होगी उन्हें किसी भी राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है|

5. ऐसे किसान पीएम किसान के अधीन नहीं है उन्हें सीएससी की नगर में प्रारंभिक योगदान का भुगतान करना होगा और किसान के बैंक के खाते ऑटो डेबिट के माध्यम से नासिक रोड के लिए सहमति देनी है|

6. योगिता न संभाले और जमुआ टेक्नीशियन करते हैं वह बिना आधार कार्ड की परियोजना के लिए अपना धन कर सकते हैं और अलग राज्य के किसानों को आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा|

7. सांसद, विधायक, मंत्री को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा|

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों को क्या-क्या जरूरत पड़ेगी ?

दोस्तों आप सभी को बता देना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप लोग को कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि नीचे निम्नलिखित प्रकार दिया गया है :-

1. आधार कार्ड

2. बैंक अकाउंट का पासबुक का फोटो स्टेट

3. पासपोर्ट साइज फोटो

4. जमीन का दस्तावेज

REET Mains Result 2023: रीट मेंस का रिजल्ट यहाँ से डाउनलोड करें

प्रधान मंत्री किसान मंधन योजना ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें ?

सबसे पहले लाभार्थी किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाएंगे नजदीकी कौन सर्विस सेंटर के बारे में जानने के लिए आप सभी को नीचे लिंक दिया गया उस पर क्लिक कर दें—

1. कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को कहेंगे कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है|

2. कॉमन सर्विस सेंटर संचालक से कुछ दस्तावेज की मांग करेंगे जो आप सभी के ऊपर बताई गई थी वह सभी दस्तावेजों दे देना|

3. CSC संचालक के द्वारा किसान का रजिस्ट्रेशन प्रधान मंत्री किसान मंधन योजना के अंतर्गत कर दिया जाएगा और किसान को एक रसीद दे दी जाएगी|

4. रजिस्ट्रेशन के बाद सीएससीसी संचालक के द्वारा आपसे पहली किस्त की जगह मिल जाएगी|

5. आपसे यह अनुमति दी जाएगी कि आपने जो बैंक अकाउंट की जानकारी दी है उससे प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए की रकम ऑटो डेबिट के माध्यम से काट ली जाए|

Some Important Links

Telegram Links Click Here
WhatsApp Group Click Here
Official Website Click Here

MP Board Result 2023: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं तथा 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें, यहाँ से जाने पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!