RCB Green Jersey: जानिए आईपीएल में बेंगलुरु ग्रीन जर्सी क्यों पहनती है ?
RCB Green Jersey
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम आईपीएल के एक सीजन में एक बार ग्रीन जर्सी पहनने के लिए जाने जाती है, उन्होंने पर्यावरण संबंधित मुद्दों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 2011 में यह फैसला लिया था और तब से लेकर अब तक टीम आज मिलाकर 13 बार ग्रीन जर्सी में उतर चुकी है|
आरसीबी की ग्रीन जर्सी आ गई
आईपीएल 2023 सीजन चल रहा है और आरसीबी ने घोषणा कर दी है कि वह इस बार अपनी ग्रीन जर्सी किस मैच में पहने जा रहे हैं अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने घोषणा की वह 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में होने वाले मुकाबले में ग्रीन जर्सी पहनकर उतरेंगे|
Free Dream11 Team |
क्या है आरसीबी की ग्रो-ग्रीन पहल
आरसीबी ने अपने चार अनुभवी खिलाड़ियों को ग्रीन जर्सी में फोटो भी शेयर की है, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, डू प्लेसिस, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को देखा जा सकता है या आरसीबी की ग्रुप ग्रीन पहल है, जहाँ वे पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के चलते अपने फैंस के अलावा अन्य भाई लोगों से तारीफ भी हासिल कर चुके हैं, वह इसके जरिए इकोलॉजिकल मुद्दों को उठाते हैं|
फैंस भी ले सकते हैं यह जर्सी
आरसीबी (RCB) ने इस जर्सी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी स्पेशल ग्रीन जर्सी 100% विशाल फील्ड मटेरियल से बनी हुई है, साथ ही यह भी बताया कि फैंस भी आरसीबी की वेबसाइट और ऐप के जरिए इस को हासिल कर सकते हैं|
क्या इस बार लकी साबित होगी ये जर्सी
आई पी एल 2023 जैसे प्लेटफार्म पर इस तरह की पहल अपने आप में सकारात्मक है, लेकिन दुर्भाग्य से आरसीबी ग्रीन जर्सी में खेले गए अधिकतर मैच हारती ही है, उन्होंने ऐसे 12 मैच खेले हैं, जहाँ आठ मैच में उनको हार मिली है, वे केवल तीन बार ही जीत पाए हैं, पिछले सीजन में उन्होंने जब ग्रीन जर्सी में खेला था तो राजस्थान रॉयल्स ने ही उन्हें उन्हें इस रनों से मात दी थी|
साथियों पिछले कुछ वर्षों से आरसीबी (RCB) आईपीएल के प्रत्येक संस्करण में 1 घरेलू मैच में अपने खिलाड़ियों को हरी ड्रेस में मैदान में उतारता है उसका यह कदम “ग्रो ग्रीन प्लेज” (हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प) से प्रेरित होकर उठाया गया है|
इस संकल्प के मुख्य मुद्दे इस प्रकार हैं :-
• अपनी उर्जा की खपत कम करना|
• पानी की बचत करना|
• हर वर्ष एक पौधा रोकना|
• रोज कुछ दूरी साइकिल से तय करना या पैदल चलना|
• ऊर्जा की रीसाइक्लिंग वाले उत्पादों का इस्तेमाल करना|
• शॉपिंग करने जाते वक्त अपनी बैग घर से लेकर जाएंगे|
• ऐसी वस्तु में जीने रीसायकल किया जा सकता है उन्हें री साइकिल करेंगे|
• घरेलू प्रिंटर पर एक बार उपयोग में आ चुके कागज का उपयोग करेंगे|
• जब भी कमरे से बाहर निकलेंगे तो लाइट और कंप्यूटर बंद करेंगे|
• जहाँ तक हो सके स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों का उपयोग करेंगे|
• अपने उपयोग लायक सब्जी, फल खुद ही उगाने की कोशिश करेंगे|
Dream11 टीम बिल्कुल फ्री में लगाने के लिए आप टेलीग्राम चैनल को अवश्य जॉइन कर लो —
Dream 11 Team | Click Here |
Dream 11 Team Per Day | Click Here |
Join Us Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |